फैक्ट चेक: ओम बिरला का सदन में चिल्लाने का वीडियो वायरल, पड़ताल में फर्जी निकली क्लिप

  • गुस्साए ओम बिरला का वीडियो वायरल हुआ
  • स्पीकर सदन में चिल्लाते नजर आ रहे हैं
  • वीडियो निकला फेक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-02 12:08 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकसभा स्पीकर की कुर्सी एक बार फिर ओम बिरला संभालेंगे। फिलहाल सदन में सत्र आयोजित हो रहे हैं। इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोकसभा अध्यक्ष उंगली दिखाकर सदन के सांसद पर चिल्लाते और गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो में 18वीं लोकसभा सत्र की है। जिसमें स्पीकर इसी साल 2024 में नेताओं पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े -क्या NTA की वेबसाइट पर NEET एग्जाम के परीक्षार्थियों का हैक हुआ डेटा, जानिए वायरल दावे का सच

वीडियो में क्या बोले बिरला?

इस वायरल वीडियो में स्पीकर ओम बिरला सदन के नेता पर गुस्सा करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा- मान्य सदस्य आपको समस्या है क्या- आप अगर बार-बार उठोगे तो बाहर निकाल दूंगा सदन से आपको।

वीडियो का दावा

बता दें, यह वीडियो “Dinesh Smadhiya” नामक शख्स ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि 18वीं लोकसभा सत्र के दौरान स्पीकर नेताओं पर चिल्ला रहे हैं। यूजर ने कहा- “यही तेवर और अंदाज़ के लिए ही दोबारा चुनें गए हैं ओम बिरला जी ,शुरुवात ही धाकड़ और विस्फोटक तरीके से, आपके क्या विचार तेवर के लिए।” इसी के साथ वीडियो वायरल होते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया, कमेंट सेक्शन में देनी शुरू कर दी।

पड़ताल

वायरल वीडियो में एक बार फिर चुने गए स्पीकर ओम बिरला दिखाई दे रहे हैं। वह बड़े ही गुस्से में हैं। लेकिन बता दें, गुस्साए ओम बिरला का यह वीडियो झूठा पाया गया। दरासल, यह क्लिप 12 दिसंबर 2022 की है। वायरल वीडियो के नीचे भी 12 दिसंबर 2022 की तारीख डली हुई है। साथ ही स्पीकर जिस कुर्सी पर बैठे हैं वह भी पुराने सदन भवन की है।

जांच में हमें यह पता चला कि यह वीडियो संसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर डला हुआ है जो 12 दिसंबर 2022 की सुबह 11 बजे का है। बता दें, इस वीडियो में ओम बिरला विपक्ष दल के सांसद को डाट रहे हैं। क्योंकि विपक्ष के नेता प्रश्नों के बीच हंगामा कर रहे थे।

Full View

Tags:    

Similar News